शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में आज हर्सोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्री माखन लाल कुर्रे के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को पुस्तक-कापी वितरित किए गए। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में आरंग जनपद पंचायत के सदस्य श्री देवराज जांगड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच श्री नरेश बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री माखन लाल कुर्रे ने कहा कि बच्चे खूब मन लगाकर पढ़े। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में हिस्सा ले। उन्हांेने कहा राज्य सरकार अमीर-गरीब सभी के बच्चों को समान शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए। अब गरीब के बच्चे भी अंग्रेजी में पढ़ाई कर रहें है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की शिक्षा नीति से प्रदेश के लोगों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है। ग्रामीण, शहरी, गरीब, किसान, सभी के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री भानूप्रताप डहरिया ने किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच श्री दीपक साहू, गुजरा के उपसरपंच श्री सुशील शर्मा, शाला विकास समिति (हायर सेकेण्डरी) के अध्यक्ष श्री विनय पाण्डेय, शाला विकास समिति (मिडिल स्कूल) की अध्यक्षा श्रीमती सीमा बघेल, टर्मिनल इंचार्ज श्री भास्कर प्रसाद, श्री एच.आर. रविशंकर, विशेष रूप से उपस्थि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here