छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिले के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए 18 परिवहन सुविधा केन्द्र को प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाना है। जिसके लिए आवेदन जमा करने के लिए पुनः समय दिया गया है। इच्छुक अर्हताधारी आवेदक 200 रूपए विहित शुल्क एवं मार्गदशिका 2022 में दर्शित दस्तावेज सहित 12 जुलाई 2022 तक जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।