रसोईयों के हड़ताल, अस्वस्थता अथवा अन्य किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में सभी शालेय दिवस में मध्यान्ह भोजन पकाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संचालनकर्ता समूहों की होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी शालेय दिवस मे मध्यान्ह भोजन न पकने की स्थिति में संबंधित संचालनकर्ता समूहों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कुकिंग कास्ट तथा रसोईया मानदेय में कटौती किया जाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मध्यान्ह भोजन का संचालन अवरूद्ध न हो। साथ ही शिक्षकों का मध्यान्ह भोजन पकाने का निर्देश नहीं दिया गया है।