मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस महीने की 4 एवं 5 तारीख को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मरवाही, कोटमी, केंवची तथा मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा एवं रेस्ट हाउस गौरेला में की गई घोषणाओं और निर्देशों पर त्वरित अमल करने के निर्देश कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए है। कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं एवं निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करनी है। उन्होने विभागवार घोषणाओं की समीक्षा कर राज्य स्तर पर पूर्ण होने वाले घोषणाओं का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर ने वन, जलसंसाधन एवं पंचायत विभाग के समन्वय से नदियों के उद्गम स्थलों को संरक्षित करने, वनौषधी एवं लघु वनोपजों पर आधारित प्रशंसकरण यूनिट की स्थापना, मनरेगा के तहत अधिक से अधिक डबरी एवं कुओं का निर्माण, गौठानों-चारागाहों में वृक्षा रोपण, जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने, कुम्हार बाहुल्य पंचायतों मंे पांच एकड़ भूमि चिन्हित करने, पात्रता अनुसार वनाधिकार पट्टा देने, लो-वोल्टेज की समस्या ठीक करने, बैगा जनजाति के युवाओं का तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भरती करने, समाजिक भवन के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा भूमि मांग के तहत जमीन चिन्हित करने सहित मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करने कहा। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए आजीविका गतिविधियां संचालित करने के साथ ही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विगत 5 जुलाई को रेस्ट हाउस गौरेला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक और राज्य शासन के बीच हुए एमओयू के तहत समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त जनशिकायतों-समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होने वर्ष 2021 के लंबित प्रकरणों का निराकरण तीन माह के भीतर अनिवार्य रूप से करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो गई है। फसलों की सुरक्षा के लिए रोका छेका अभियान के तहत मवेशियों को सहेज कर गौठानों में रखे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में नियमित साफ सफाई, गौरेला ब्लाक के सारबहरा में बन रहे स्मृति वाटिका सहित सभी अमृत सरोवरों में वृक्षारोपण, पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं, सीख कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय, विशेष शिविर लगाकर दिव्यांग जनों का आईडी कार्ड बनाने तथा जिन बच्चों को कोरोना का पहला डोज लग चुका है उन्हे अनिवार्य रूप से दूसरा डोज लगवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।