प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनांतर्गत स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों को उद्योग गतिविधि हेतु अधिकतम 50 लाख एवं सेवा उद्योग हेतु अधिकतम 20 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा व सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में उद्यम स्थापना पर 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, महिला,भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इच्छुक हितग्राही खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केव्हीआईसी डॉट ओआरजी डॉट जीओव्ही डॉट इन में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन,पासपोर्ट आकार का फोटो,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) के साथ 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 71 एवं वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केव्हीआईसी डॉट ओआरजी डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त की जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक एस.बी.राम +91-83199-22678 एवं सहायक प्रबंधक दीपक कुमार सोनी +91-79879- 20066 के मोबाईल नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here