जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत मसिरा, सुंदरपुर एवं खोपा गौठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी, मल्टी एक्टिविटी, तालाब में मत्स्य पालन हेतु निर्देशित किया। मसिरा में वृक्षारोपण, खोपा में अमृत सरोवर के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के कड़ी में उन्होने हाई स्कूल संुदरपुर, प्राथमिक शाला बड़कापारा सुंदरपुर का निरीक्षण किया। शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेकर शिक्षकों को नियमित उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने जरही एवं पार्वतीपुर गौठान का भी निरीक्षण किया। महिला स्व सहायता समूहों के संबंध में जानकारी ली तथा नियमित गौठान में गतिविधियां संचालित करने निर्देश दिया।