कोविड 19 अमृत महोत्सव के अवसर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में में प्रिकॉशन बूस्टर डोज वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम किया गया। प्रतापपुर एवं जरही नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन सोनी, श्री बीजू दशन ने प्रारंभ किया। इस दौरान प्रतापपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका पैकरा, जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन, चिकित्सा अधिकारी सहित तमाम स्वस्थ होना उपस्थित रहा।
इसी तरह कोविड-19 टीकाकरण अमृत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में निशुल्क कोविड् वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान का सुभारंभ श्री शिवबालक यादव (जनपद उपाध्यक्ष, ओडगी) की अध्यक्षता में किया गया। श्री चंद्रभान रजवाड़े एवं अन्य जनप्रतिनिधि, खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त चिकित्सक, हॉस्पिटल स्टाफ, स्टूडेंट, मितानिन समन्वयक, मितानिन ट्रेनर, मितानिन उपस्थित रहे। भैयाथान, प्रेमनगर, बिश्रामपुर, भटगांव सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रिकॉशन बूस्टर डोज जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here