कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु जिला प्रशासन बालोद हरसंभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लगातार मेहनत करें। डाॅ.सिंह आज विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद द्वारा आयोजित निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि सफलता को हासिल करने दृढ़ मेहनत और पढ़ाई करना आवश्यक है, इसका अन्य कोई विकल्प नहीं है। मेहनत ही आपको साधारण व्यक्ति से असाधारण व्यक्ति बनाता है। आपको ऐसा काम करना चाहिए जिससे परिवार, समाज व देश को आप पर गर्व हो।

कलेक्टर ने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद द्वारा आयोजित निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण काफी अच्छा प्रयास था। यह प्रशिक्षण आगे भी और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के युवा शामिल हो सकेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने कैरियर को सफल बनाने एकाग्र होकर सोंचे तथा दृढ़ संकल्प कर उस सफलता को अर्जित करें। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में आप सभी ने अपनी सहभागिता निभाई, जो काफी सराहनीय है। ऐसे ही युवा अपने भविष्य को गढ़ने में लगातार लगे रहें, निश्चित ही सफलता आपको मिलेगी। समापन कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोरी साहू, जिला अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू सहित प्रशिक्षक व बड़ी संख्या मे युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here