पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता और सहायकों की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बैठक लेकर स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। स्वीकृत निर्माण कार्यो में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री समग्र विकास, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जिला पंचायत विकास निधि, जनपद पंचायत निधि, 15वें वित आयोग योजना के तहत वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 के स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप देवगुड़ी और घोटुल निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने, इसी प्रकार उन्होंने सामुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम, सीसी सड़क निर्माण, नाली निर्माण योजना, निर्मला घाट इत्यादि अधुरे निर्माण कार्यों को 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने निर्देषित किये हैं। उनके द्वारा पंचायत भवन सुरेवाही तथा साहू समाज भवन में छात्रावास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सहायक अभियंताओं को निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने अंतागढ़ तहसील के ग्राम कलगांव, सुरेवाही और कोयलीबेडा विकासखण्ड के ग्राम कारेकट्टा, बड़े कापसी, बांदे में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन निमार्ण कार्य और मायापुर में सीसी नाली निर्माण कार्य तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण कराने निर्देषित किये हैं। इसी प्रकार चांदीपुर में अंगनबाड़ी भवन एवं बाऊड्रीवाल निर्माण, कमलपुर में जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य और कांकेर विकासखण्ड के खमढोड़गी में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत निर्मला घाट निर्माण और तालाब निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पी.एस.सुधाकर, सहायक अभियंता भानुप्रतापपुर प्रकाष देवरे, कांकेर त्रिलोक कुठारे, चारामा उत्तम चौधरी, नरहरपुर नरेन्द्र ठाकुर, अंतागढ़ तिलकराम जंघेल, दुर्गूकोंदल अषवंत मण्डावी और कोयलीबेड़ा बीपी टंडन, सब इंजीनियर और तकनिकी सहायक उपस्थित थे।