कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने राशन कार्ड एवं पेंशन योजना से संबंधित सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों से संबंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पाक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे अन्यथा संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।