लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार रविवार 14 अगस्त को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी रायपुर से प्रातः 9.15 बजे प्रस्थान कर 10 बजे दुर्ग जिले के भिलाई-चरोदा में ‘भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। वे वहां से हनुमान मंदिर, नहर रोड, गंगोत्री स्कूल, एस.बी.आई जी.ई. रोड, काली मंदिर, पदुम नगर, पालिका बाजार, सिरसागेट चौक, जी.ई. रोड, शर्मा मेडिकल, नूतन चौक, सुभाष चौक और बाजार चौक में दोपहर 3 बजे तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात् मंत्री गुरु रूद्रकुमार रायपुर लौट आएंगे।