जिले के पलकोट क्षेत्र के जननायक शहीद गेंदसिंह की स्मृति में उनके स्मारक स्थल पर 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे आभार आयोजन कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल में दंतेश्वरी माता की आरती, पलकोट क्षेत्र के जननायक शहीद वीर गेंद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण, धनकुल लोक गीत की प्रस्तुति, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीद वीर गेंद सिंह के योगदान पर परिचर्चा एवं शहीद वीर गेंदसिंह के जीवन पर आधारित लघु पुस्तिका का वितरण, बस्तर की संस्कृति पर हल्बी लोक नृत्य, डंडा नृत्य, हल्बी लोकगीत, शहीद वीर गेंदसिंह के योगदान को समर्पित नाटक का मंचन और शहीद वीर गेंद सिंह के वंशजों का सम्मान किया जाएगा।