मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना की राशि कृषकों एवं हितग्राहियों को अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत कबीरधाम जिले के 120747 कृषकों के खाते में राशि 77.5369 करोड़ रुपए अंतरण किया गया है। कार्यक्रम में जिले से श्री भागवत साहू, अध्यक्ष जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समिति एवं विकासखंडों से अन्य कृषकगण कलेक्टर कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में उपस्थित रहे। विदित हो कि योजनांतर्गत पूर्व में जिले के 119933 कृषकों के खाते में राशि रूपए 76.9403 करोड़ अंतरण किया गया था। आगामी कुछ दिनों में शासन के द्वारा दो किस्तों में धान के बोनस की शेष राशि का भी अंतरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फसल उत्पादकता एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का प्रारंभ किया गया है। योजना के तहत धान के साथ खरीफ के प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी ,सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को 9000 हजार रुपए प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जाती है। यदि जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था। यदि वे धान के बदले कोई अन्य फसल की खेती करते हैं, तो उसे प्रति एकड़ राशि 10000 हजार रुपए की आदान सहायता एवं वृक्षारोपण करने वाले किसानों को आने वाले 3 वर्षों तक प्रति एकड़ राशि 10000 हजार रुपए प्रदान किए जाएगे। इस योजना के तहत भू-स्वामी, वनपट्टाधारी कृषक योजना के लाभ प्राप्त हेतु पात्र होंगे। योजना के दिशा-निर्देशानुसार पात्र कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन करना होता है। यदि कोई कृषक उद्यानिकी फसल वृक्षारोपण करता है तो कृषि फसल के साथ उद्यानिकी फसल अथवा वृक्षारोपण करता है तो ऐसे कृषकों के आवेदन का परीक्षण, सत्यापन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा तथा इन कृषकों का पंजीयन गोधन न्याय योजना पोर्टल में कराना होगा।