छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह ने सपरिवार आज कोण्डागांव के शबरी एम्पोरियम एवं सी-मार्ट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बेलमेटल, लौह शिल्प, टेराकोटा, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प आदि कलाकृतियों को तन्मयता के साथ देखा और इन जीवंत कलाकृतियों को सराहा। यहां पर उन्होने टेराकोटा एवं बांस शिल्प की विभिन्न कलाकृतियां क्रय की। इस मौके पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह ने सी-मार्ट पहुंचकर  कोण्डागांव की महिला समूहों द्वारा निर्मित कोकोनट कुकीज, अचार, तिखुर शेक, पापड़ आदि उत्पादों का जायजा लिया और स्वयं के उपयोग हेतु कोकोनट आयल, पापड़, दाल खरीद कर नकद भुगतान किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सी-मार्ट में महिला समूहों द्वारा उड़ान कम्पनी में निर्मित विभिन्न उत्पादों के साथ ही बस्तर एवं दंतेवाड़ा के महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय जैविक उत्पाद चावल, दाल, रागी आदि सहित हर्बल उत्पाद विक्रय हेतु सी-मार्ट में उपलब्ध है। इस मौके पर एसडीएम श्री चित्रकांत ठाकुर तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here