हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त को जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला एथलेटिक संघ के सहयोग से फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में किया जाएगा। इसके तहत जिले के 16 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिका प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकेगें। लगभग 10 किलोमीटर मैराथन फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा से सेमरा तिराहा तक प्रातः 7.00 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टेंट, माईक, पुरस्कार, टी-शर्ट, फ्लैग्स एवं चेस्ट नम्बर, पोल एवं फ्लैग्स, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है।