छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार धामिनडीह-सरईसेत मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्म्द अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला ने बताया कि उक्त मार्ग पर हमेशा पानी भरा होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था तथा काफी वर्षों से लोगों के द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान मे लिया और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन मंडी बोर्ड से पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाकर वनांचल के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। रेंगाखार, धामिनडीह सरईसेत मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिल जाने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस बहुप्रतीक्षित मांग की स्वीकृति पर बोड़ला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली हंसराम धुर्वे, श्री सुमिरन सिंह धुर्वे, श्री लेखराम पंचेश्वर, श्री उमर धुर्वे, श्री महेश नेताम, श्रीमती विमला धुर्वे, श्री आदित्य तिवारी, श्री मोहन अग्रवाल, श्री सुरेश जयसवाल, श्री सजीत खान, श्री मोहित नेताम, श्री अनीता कश्यप, श्री एवन मरकाम सहित क्षेत्रवासियों ने मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।