जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलेगांव अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के लिए मिडिल स्कूल मरम्मत कार्य के लिए 15 वें वित्त से जिला स्तर से 2 लाख रूपए की राशि स्वीकृति उपरांत पंचायत को कार्य एजेंसी बनाकर स्कूल भवन का मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। स्वीकृत राशि से स्कूल भवन का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं एवं मरम्मत कार्य अभी भी पूर्ण होने उल्लेख है। उन्होंने बताया कि उक्त शाला का निर्माण कार्य का सक्षम अधिकारी से जांच कराने कहा है।