प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी अंतर्गत जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा व्यक्तिगत बाड़ी का निर्माण किया गया है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागृति की मिसाल भी है, जिसकी रोशनी से ग्रामीणों को आगे बढ़ने को संबल और हौसला मिला है और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-हतपान के कृषक श्री गौकरण साहू द्वारा ग्राम-हतपान के भूमि का चयन व्यक्तिगत बाड़ी के रूप में करते हुए विभाग द्वारा टमाटर के पौध उपलब्ध कराये गये, जिसे बाड़ी हेतु चयनित प्रक्षेत्र में रोपण किया गया था। उपरोक्त पौधों से उत्पादन श्री गौकरण साहू द्वारा अपने निकतम बाजारों में किया गया, जिससे उनको लगभग 12 हजार रूपये का आय प्राप्त हुआ। श्री गौकरण साहू योजना से बहुत खुश है और आगे भी परिश्रम कर रहे हैं। गौकरण ने आगे कहा कि वे टमाटर के अलावा मिर्च एवं फूलगोभी का भी उत्पादन करने की इच्छा जाहिर की।