राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में बुंदेली, कोरकोमा एवं भैसमा हायर सेकेंडरी स्कूलो में एनीमिया कैंप, खून जांच, जागरूकता कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के सौजन्य से किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं सभी बच्चों का एनीमिया चेकअप किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, अनिल देवांगन जिला समन्वयक, सुपरवाइजर नीमा राई, बुंदेली स्कूल के प्राचार्य श्रीमती अनीता ओहरी प्राचार्य, शिक्षक पुष्पा शांडिल्य, प्रतिभा साहारे, गीता शर्मा ,वंदना राठौर, योगिता कंवर स्वास्थ्य विभाग से उमाशंकर धर्मा और विष्णु खाडें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में एनीमिया एवं पोषण स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु वर्ल्ड विजन संस्था से इनाम भी वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को एनीमिया के कारणों एवं उसकी रोकथाम से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here