1. इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा।
2. मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
3. धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जायेगा।
4. खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण करने की घोषणा।
5. कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा।
6. सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।
7. झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जायेगा।