खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी का कार्य किया जाना है। जिला नारायणपुर अंतर्गत शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप कृषक पंजीयन एवं धान खरीदी के संबंध में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क दूरभाष क्रमांक 07781-252466 की स्थापना की गई है। धान खरीदी हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन हेतु श्री प्रदीप कुमार वैद्य संयुक्त कलेक्टर (धान खरीदी हेल्प डेस्क हेतु नोडल अधिकारी) और श्रीमती संगीता, ठाकुर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर खाद्य शाखा को कार्यालयीन समयावधि में हेल्प डेस्क में उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों, समस्याओं एवं सुझाव की रजिस्टर में एन्ट्री एवं संबंधितों को यथासंभव निराकरण से अवगत कराने का दायित्व सौंपा गया है।