बेरोजगार युवाओं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु 13 अक्टूबर को लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में प्रातः 11.30 बजे से कार्यशाला व जागरूकता शिविर आयोजित की गई है। जागरूकता शिविर में रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर में बेरोजगार युवाओं द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों (ईमली प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी, डेयरी उत्पाद, मसाला उद्योग, अचार पापड़ बड़ी निर्माण, वनोपज पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण यूनिट इत्यादि) की स्थापना के लिए तथा स्थापित संचालित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विस्तार हेतु केन्द्र शासन की ’प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् वर्ष 2022-23 में ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बस्तर जिले को 35 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनांतर्गत परियोजना लागत का 35 प्रतिशत (अधिकतम सीमा 10 लाख) अनुदान है। योजनांतर्गत व्यक्तिगत हितग्राही, स्व-सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा निवास संबंधि दस्तावेज सहित ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.mofpi.gov.in में कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here