प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने हुए सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करने राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री टी.एस. कण्डासामी अक्टूबर माह में दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। श्री कण्डासामी से +91-94432-28775 एवं +91-75488-10365 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क योजना विकास अभिकरण, नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अक्टूबर-2022 हेतु निर्धारित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here