मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और दीपावली के पहले एरियर्स एवं 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने जैसे कर्मचारी हितैषी निर्णयों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ है और आगे भी उनके हित के लिए सरकार की ओर से हर आवश्यक पहल की जाएगी।

मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सचिवालय के सेटअप रिवीजन भी लंबित है, मुख्यमंत्री ने इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सर्वश्री महेन्द्र सिंह राजपूत, संरक्षक तीरथलाल सेन, कोषाध्यक्ष पवन साहू, सदस्यद्वय उमेश सिंह- विष्णु मोंगराज, दिनेश ठाकुर, मनोज वर्मा, महेश बड़ा, विवेक पाठक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here