जिले में चिन्हांकित रेत खदानों का आबंटन रिवर्स ऑक्शन (नीलामी) के माध्यम से किया जाना है। सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि ऑक्शन के इच्छुक आवेदकों के अवलोकन के लिए जिले की वेबसाइट www.dhamtari.gov.inपर आमंत्रण सूचना की प्रति अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय की खनिज शाखा तथा जिला/जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी अवलोकनार्थ चस्पा की गई है।