युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। परीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 06 नवम्बर दिन रविवार को दोपहर 12 से 02 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू उरकुरा मार्ग, रायपुर छत्तीसगढ़ में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर, स्वयं सत्यप्रति फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा।