कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता सद्भावना दिवस के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिलाधीश ने बताया गया कि शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन पूरे जिले में मनाया जायेगा। सद्भावना दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन सवेरे 7 बजे शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायेगा। बेमेतरा में सदभावना दौड़ का आयोजन जय स्तम्भ चौक से परशुराम चौक-प्रताप चौक से भारत माता चौक से जय स्तम्भ चौक तक किया जायेगा। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं, कॉलेज के छात्र-छात्रा, स्काउट गाईड, एनसीसी, नगर सेना के जवान, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जय स्तम्भ चौक की साफ-सफाई, पानी, ट्रैफिक सहित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, साजा धनराज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, खेल अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।