जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा पसौद-सुरेगाॅव-अर्जुन्दा मार्ग में क्षतिग्रस्त स्थानों पर पेच रिपेयर का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पसौद-सुरेगाॅव-अर्जुन्दा मार्ग (लम्बाई 17.15 किलोमीटर) में भारी वाहनों के चलने से मार्ग के कुछ भाग में आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ था। उन्होंने बताया कि उक्त भाग का पेच रिपेयर का कार्य प्रगति पर है। एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।