प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के सहायक संचालक केदार पटेल ने बताया कि विभिन्न जॉबरोल यथा-असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसियेट, मेडिकल लेब टेक्निशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं लाजिस्टिक से संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित रायपुर जिले के समस्त ग्राम में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन संबंधी की विस्तृत जानकारी एवं सम्मिलित ग्रामों की सूची हेतु कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066 एवं 9109321845 में संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here