SBI SCO Recruitment 2022: बैंक की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जारी विज्ञापन के मुताबिक एसबीआई के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 30 है. खास बात यह है कि यह नियुक्तियां नियमित आधार पर की जानी है.

एसबीआइ एससीओ भर्ती प्रक्रिया 12 जून 2022 तक जारी रहेगी. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो बैंक में नौकरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं वो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से सब्मिट किया जाएगा. हालांकि, एससी / एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है.

SBI SCO Recruitment 2022: यहां मिलेगी पोस्टिंग
अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मुंबई, बैंगलोर या फिर बड़ोदरा में पोस्टिंग दी जाएगी. खास बात यह है कि अभ्यर्थियों का चयन शार्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें, इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here