राजधानी रायपुर में चल रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आज दूसरे दिन युवाओं ने शास्त्रीय हारमोनियम वादन विधा पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन में 15 से 40 आयु वर्ग एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में 5-5 लोगों ने हारमोनियम पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। युवाओं ने हारमोनियम पर विभिन्न रागों की प्रस्तुति दी।
शास्त्रीय हारमोनियम वादन प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग में श्री सागर मिश्रा (खैरागढ़) प्रथम, श्री आयुष्मान शर्मा (जांजगीर) द्वितीय व श्री अरूण विश्वकर्मा (बीजापुर) को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम में 40 से अधिक आयु वर्ग में श्री जगन्नाथ प्रसाद देवांगन (बलौदाबाजार) को प्रथम, श्री हेमंत यादव (सूरजपुर) को द्वितीय व श्री ओम प्रकाश चक्रधारी (कांकेर) को तृतीय स्थान मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here