मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर के नजदीक फुंडहर स्थित वह वर्किंग वोमेन्स हॉस्टल पहुंचे।
श्री बघेल यहां सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ एस.एन. सुब्बाराव की जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023 (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) में शामिल होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023 (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) 03 से 08 फरवरी तक आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, राष्ट्रीय युवा योजना के अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, राज्य पर्यटन मंडल की सदस्य श्रीमती चित्रलेखा साहू अतिथि के रूप में उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उदबोधन प्रारम्भ
सुब्बाराव जी प्रखर गांधीवादी थे, उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया
गांधी जी के आंदोलन में अहिंसा के मार्ग पर चलकर आंदोलन करना होता था।
उस समय सिखाया जाता था, हिंसा का सहारा नहीं लेना है। चाहे पुलिस लाठी भी चलाए।
जेल में कैसे रहना है, लोगों को जेल के माहौल में ढालने के लिए उन्होंने गांधीवादियों को प्रशिक्षण दिया।
हिंसा कभी समस्या का समाधान नहीं है
यदि आगे बढ़ना है, मानवता को बचाने का रास्ता गांधी जी का सत्य, अहिंसा, प्रेम और सद्भावना का रास्ता है। यही मार्ग सुब्बाराव जी का है।
वर्धा के सेवाग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी सेवाग्राम की स्थापना की जा रही है। इसके माध्यम से हम युवाओं को गांधीवाद से परिचित कराने के साथ-साथ उन्हें कला एवं संस्कृति से भी संस्कारित करेंगे।
छत्तीसगढ़ में 2 रुपए में गोबर खरीद रहे हैं।
गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, प्राकृतिक पेंट और बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, इनमें प्रदेश के हुनरमंद युवाओं को छोटे छोटे उद्योगों की स्थापना के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है
प्रदेश के गौठनों में वर्मी खाद का उत्पादन हो रहा है।
ग्रामीण महिलाएं बिजली बेचेंगी
किसान हितैषी नीतियों से प्रदेश में किसानों की संख्या बढ़ी है कृषि उत्पादन बढ़ा है और खेती का रकबा भी बढ़ा है
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष में छत्तीसगढ़ में मिलेट कोदो, कुटकी, रागी का ना सिर्फ समर्थन मूल्य घोषित किया गया है , समर्थन मूल्य पर दो वर्षों से खरीदी की जा रही है । मिलेट उत्पादन पर किसानों को 9000 रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में किसानों को धान, मक्का, गन्ना, मिलेट्स सभी उपजों का देश में सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़ का विकास का मॉडल गांधीजी के ग्राम सुराज और स्वावलंबन पर आधारित है। यही सुब्बाराव जी का भी रास्ता है
राज्य सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों की जेब में पैसे डालने का काम किया, इसकी वजह से आज छत्तीसगढ़ में खेती- किसानी, व्यापार और उद्योग अच्छी स्थिति में है ।
छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है। लोगों को छोटे-छोटे कामों से जोड़ा जा रहा है और उन्हें आय और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर में देश के 27 राज्यों सहित इंडोनेशिया और नेपाल के युवा शिरकत कर रहे हैं