अम्बिकापुर। आजादी के पश्चात पिछले 75 वर्षो के इतिहास में पूरे सरगुजा संभाग में पहली बार अम्बिकापुर में विधायक के रूप में अग्र समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक राजेश अग्रवाल का अग्रसेन भवन में अग्रसेन समाज के द्वारा अतिथि स्वागत किया गया। मंच पर आसीन विधायक राजेश अग्रवाल का अग्र समाज महिला मंडल से लेकर सभी मंच के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिस उद्देश्य से अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों के सहयोग से मुझे जीत दिलाई गई है उनके उसे उद्देश्य को पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने अग्रवाल समाज के साथ-साथ सभी समाज के सभी वर्गों का धन्यवाद देते हुए आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर के विकास के लिए जो भी मुझसे हो सकेगा मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
इससे पहले सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद अग्रवाल समाज के प्रतिनिधित्व के लिए राजस अग्रवाल जी को टिकट मिला और उन्होंने जीत हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया है। अजय अग्रवाल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक राजेश अग्रवाल अग्र समाज के गौरव के रूप में है।
बता दें कि मंगलवार को सुबह 11 बजे विधायक राजेश अग्रवाल के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन सर्व अग्र समाज द्वारा किया गया था । कार्यक्रम के अंत में मुरारी लाल बंसल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी श्री अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल ने दी।वे विधायक राजेश अग्रवाल के साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here