रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार बिहार और बिहारी अस्मिता तथा गौरवशाली धरोहर का मान बढ़ाने हेतु रायपुर में बिहार स्थापना दिवस मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ भाजपा ने इसकी पहल करते हुए आगामी 22 मार्च 2025 को रायपुर में बिहार स्थापना दिवस की भव्य तैयारी के लिए भाजपा जिला कार्यालय – एकात्म परिसर में बिहारवासियों के साथ एक बृहद बैठक की।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बिहार स्थापना दिवस का आयोजन रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आगामी 22 मार्च को संध्या 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बिहार से कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन संग कई प्रभावशाली शिक्षाविद् लोग उपस्थित होंगे। इसमें मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के गौरवशाली संस्कृति और राष्ट्र के प्रति बिहार के लोगों के दायित्व पर बौद्धिक होगा।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रच – बसकर विविध क्षेत्रों में बेहतर काम करके छत्तीसगढ़ और बिहार का मान बढ़ानेवाले कुशल लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए चर्चा परिचर्चां करके छत्तीसगढ़ सरकार से बिहार के लोगों के संरक्षण और संवर्धन पर कार्य करने की अपेक्षा के निमित्त सलाह भी लिया जाएगा ।
बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और उसकी महत्ता को प्रसारित करने की दृष्टि से सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भोजपुरी गीत, मैथिली गीत, पारंपरिक गीत आदि का प्रदर्शन किया जाएगा । इसी तारतम्य में बिहार के प्रत्येक कोने के प्रसिद्ध पारंपरिक भोजन को भी परोसा जाएगा।
पूरा कार्यक्रम इस वर्ष बिहार स्थापना दिवस के 2025 के थीम “उन्नत बिहार, विकसित बिहार” के इर्द – गिर्द रखा गया है, जिसका मूल उद्देश्य बिहार की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, सतत विकास और उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को उजागर करना है।
इस तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के लोग सर्वस्पर्शी होकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की उन्नति के लिए काम करने का जज्बा रखते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भोजपुरी समाज के संयोजक राजेश सिंह, भोजपुरी समाज के संरक्षक रविंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, शिलवंत राय, संजय सिंह, हरिशंकर पांडे, सरोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here