रायपुर – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं अंधड़ भी चल सकती है। रायपुर, रायगढ़, बालोद सहित कई हिस्सों में गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। रायपुर, बिलासपुर में दिन का पारा 4 डिग्री लुढ़का है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बाकी हिस्सों में आज से बारिश की गतिविधियों में गिरावट आएगी। अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा। लेकिन 3 दिन बाद दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। जिसके कारण बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। इसलिए अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी कम रहेगी। रविवार के बाद तापमान बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ेगी।