दुर्ग ब्यूरो चीफ रतन कुमार
दुर्ग। राजनांदगांव से दुर्ग के बीच चलती ट्रेन में महिला का जेवरात और कैश से भरा बैग पार शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ करीब 55 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना 4 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे राजनांदगांव से दुर्ग के बीच ट्रेन में हुई। जहां किसी ने जेवरात और कैश भरा बैग चोरी कर लिया।
बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है और बिजनेस करती है। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सबसे पहले RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को दी, जिसके बाद दुर्ग पहुंचकर GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक इन चीजों की चोरी हुई
एक हार करीब 15 लाख रुपए का
एक और हार करीब 35 लाख रुपए का
करीब 4.50 लाख की हीरे की अंगूठी
45 हजार रुपए नकद
AC कोच में पति के साथ कर रही थी सफर
सूत्रों के मुताबिक, महिला यात्री हिना दिनेश भाई पटेल 18240 ट्रेन में अपने पति के साथ सफर कर रही थी। वे H1 कोच की सीट नंबर 19-21 पर थे। इसी दौरान डोंगरगढ़ के पास उसने आखिरी बार अपना पर्स देखा था। उसके बाद ये पर्स वहां से गायब हो गया।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों से पूछताछ के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।