उज्जैन- उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे रेलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे रेलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

हालांकि कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग बुझा ली गई है। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

समय रहते आग बुझा ली गई। हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। - Dainik Bhaskar
समय रहते आग बुझा ली गई। हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।

आग लगी तब काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी ट्रेन आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि ट्रेन में आग उस समय लगी जब वो काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों से प्रयास किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here