रायपुर- देश के वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक स्व. गोविन्दलाल वोरा की स्मृति में 13 अप्रैल रविवार को शाम 5 बजे प्रेस क्लब परिसर में गोविन्दलाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की विशेष उपस्थिति में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे, जबकि मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने बताया कि स्व. गोविन्दलाल वोरा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है। यह लाइब्रेरी युवा पीढ़ी को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य रहे, गोविन्दलाल वोरा जी का पूरा जीवन शिक्षा, समाज और पत्रकारिता को समर्पित रहा है। वे समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों के लिए आदर्श रहे हैं। ऐसे में उनके नाम से बनी यह लाइब्रेरी आज के युवा पत्रकारों को एक आदर्श पत्रकार बनने की प्रेरणा देती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here