रायपुर / परमपूज्य माता जीजाबाई की तरह बच्चों में संस्कार भरें / माता जीजाबाई ने अपने पुत्र शिवाजी को जिस प्रकार उतम संस्कार दिया उसी प्रकार हमें भी अपने पुत्र को बनाना होगा ताकि हमारा देश समृद्धशाली बन सके । उक्त आह्वान राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत संपर्क प्रमुख मीना नशीने ने शहर के कबीर नगर के सामुदायिक भवन में आयोजित कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में उपस्थित परिवारजनों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए त्याग, तपस्या व संगठन शक्ति का पाठ पढ़ाना पड़ेगा एवं संगठित होना पड़ेगा।
बेहतर परिवार और समाज के निर्माण के लिए कुटुंब प्रबोधन का विषय रखते हुए अंशुमन गनोदवाले ने कहा कि छ: भ अर्थात भाषा, भूषा, भवन, भोजन, भजन एवं भ्रमण के ऊपर हमें परिवार का कार्य करना है। उन्होंने सप्ताह में एक बार पूरे परिवार के साथ एक साथ भोजन करने और घरेलु निर्णय लेने में आपसी परामर्श लेने के अभ्यास पर जोर दिया / कार्यक्रम का शुभारम्भ शुभ मंगल गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का समापन भोजन मंत्र के साथ सामूहिक सहभोज करके हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रबोधन संयोजक अरुण वर्मा, वीर सावरकर नगर संघ चालक – श्री सदाशिव गोफने , महानगर कुटुंब प्रबोधन संयोजक – विभूति भूषण पांडेय, नगर कार्यवाह मनमोहन सिंह, सह कार्यवाह रविन्द्र क्षत्रिय, अनिल पाण्डेय सहित कुल 80 लोग उपस्थित थे।