रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सीजीपीएससी) गड़बड़ी में पुलिस, ईओडब्ल्यू और सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)की भी एंट्री हो गई है। सीबीआई के प्रतिवेदन के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर ली है, क्योंकि सीबीआई की प्रारंभिक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण मिले हैं।

परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों के परिजन और रिश्तेदारों ने हवाला के जरिये पैसों का भुगतान किया है। ये पैसा अधिकारियों से लेकर नेताओं तक पहुंचा। इसी की जांच ईडी कर रही है। दस्तावेजों के अध्ययन के बाद ईडी भी छापेमारी की तैयारी कर रही है। बता दें कि तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर समेत चयनित विवादित अभ्यर्थी, उनके परिजन व रिश्तेदार जांच के घेरे में हैं। कोलकाता और दिल्ली का भी इसमें कनेक्शन मिला है।

सीबीआई ने 7 को किया गिरफ्तार, जेल में पूछताछ

सीजीपीएससी गड़बड़ी में सीबीआई ने सोनवानी, गनवीर, कारोबारी श्रवण कुमार गोयल, नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार गोयल को गिरफ्तार किया है। सभी रायपुर जेल में बंद हैं। ईडी कोर्ट से अनुमति लेकर इनसे पूछताछ करेगी।

सीबीआई की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला आईएएस के पति के रिसॉर्ट में अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई गई है। आईएएस के पति का बलौदाबाजार बारनवापारा और महासमुंद में रिसॉर्ट है। इस रिसॉर्ट को 5 दिनों के लिए बुक किया गया था। सीबीआई महिला आईएएस और उनके पति के भूमिका की जांच कर रही है। इन्हें समन जारी होने वाला है।

जांच घेरे में इनका भी नाम, ईडी दे सकती है दबिश ईडी महासमुंद के विकास चंद्राकर, रायपुर के डॉ. उत्कर्ष चंद्राकर, राहुल हरपाल, धर्मेंद्र साहू और बिलासपुर के परितोष जायसवाल और कुछ चयनित अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की जाएगी। इसमें सोनवानी ने भतीजे नीतेश सोनवानी, बड़े भाई के बेटे साहिल, बहू निशा कोसले, भाई की बहू दीपा अजगले, बहन की बेटी सुनीता जोशी समेत 5 रिश्तेदारों हैं, जिनका चयन हुआ है।

तत्कालीन पीएससी सचिव जीवन किशोर के बेटे सुमित ध्रुव, राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलखो की बेटी नेहा खलखो, बेटा निखिल, डीआईजी ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव, कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल, उद्योगपति का बेटा शशांक गोयल, बहू भूमिका गोयल, मंत्री के ओएसडी के साढ़ू की बेटी खुशबू बिजौरा, कांग्रेस नेता के बेटे राजेंद्र कौशिक, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर के रिश्तेदार मीनाक्षी गनवीरअन्य भी जांच के घेरे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here