बांका: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बोकनमा गांव में रविवार देर रात एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल, एक युवक यहां अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था, लेकिन ग्रामीणों को पता चलने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आए उसके दोस्त को ही पकड़ लिया और जबरन युवती से शादी करा दी। वहीं प्रेमी की जगह उसके दोस्त से युवती की शादी का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दोस्तों के साथ मिलने गया था प्रेमी

मिली जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को कुंदन ने यशोदा को एक महंगा मोबाइल फोन भेंट किया। जब यह बात यशोदा के भाई संजय यादव को पता चली, तो उन्होंने बहन से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेम संबंध की बात सामने आई। रविवार रात करीब ढाई बजे कुंदन अपने दोस्त फूलो कुमार (निवासी बूटवरिया) और चचेरे भाई पंकज कुमार के साथ यशोदा से मिलने बोकनमा गांव पहुंचा। कुंदन तो युवती से मिलने बहियार चला गया, जबकि फूलो और पंकज मंदिर के पास इंतजार कर रहे थे।

प्रेमी के फरार होने पर दोस्त से कराई शादी

इसी दौरान एक ग्रामीण ने दोनों को संदिग्ध स्थिति में देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर कुंदन वहां से फरार हो गया, लेकिन फूलो और पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सोमवार सुबह पंकज भी ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद गांव के लोगों और युवती के परिजनों ने मिलकर फूलो कुमार की यशोदा कुमारी से शादी करा दी। बताया जा रहा है कि दोनों का कोर्ट मैरिज भी बांका न्यायालय में संपन्न करा दिया गया है। इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गांव वालों का कहना है कि लड़की की इज्जत की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। वहीं, इस घटनाक्रम ने सामाजिक स्तर पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here