रायपुर के व्यापारी दिनेश मीरानिया का इलाज के दौरान निधन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने पहलगाम कस्बे में मंगलवार को पर्यटक रिसॉर्ट में गोलीबारी की। इस हमले में 26 पर्यटकों की मारे जाने की आशंका है जिसमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल बताए जा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया। पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। आतंकियों ने जिन टूरिस्ट्स पर हमला किया वे राजस्थान के हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। जवान फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में आतंकवादियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया। करीब 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की। इसके बाद वह वहां से भाग गए। इस आतंकी हमले में एक गंभीर रूप से घायल समेत 6 पर्यटक घायल हो गए। इन सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इस हमले में न केवल इंसान बल्कि कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं। आतंकियों को पकडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ (ष्टक्रक्कस्न) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम  घटनास्थल के लिए भेजा गया है।
महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की
वारदात के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। महबूबा ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ है।
रायपुर के बिजनेस मेन को मारी गोली,घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
आतंकी हमले में राजधानी रायपुर के रहने वाले बिजनेसमैन को गोली लगी है उनके बेटे शौर्य मिरानिया से इसकी पुष्टी की. शौर्य ने मीडिया को बताया कि उसके पिता को आतंकियों ने गोली मारी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में रहते है. उक्त बिजनेसमैन का नाम दिनेश मिरानिया बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. अब तक उनकी स्थिति और लोकेशन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब 3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं. इस हमले में 6 पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. घायलों को आनन-फानन में अनंतनाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन गु्रप  , सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं।
साथ ही घटनास्थल पर ष्टक्रक्कस्न की क्विक रिएक्शन टीम  ) को भी भेजा गया है.

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शाह को घटनास्थल पर भेजे जाने की भी बात कही है. इस बीच अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें गृह मंत्रालय, आईबी और जम्मू-कश्मीर के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर लिखा मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी ञ्चह्यड्डद्मद्बठ्ठड्डद्बह्लशश से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं.

गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर रवाना,होगी हाईलेवल मीटिंग

घटना के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संवेदनशीलता दिखाते हुएं श्रीनगर रवाना हो गए हैं,वहां वे हाईलेवल मीटिंग लेगे।

जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकियों द्वारा पूछ पूछ कर मारी गयी गोली.. समता कॉलोनी रायपुर के दिनेश मीरानिया को भी लगी गोली।

विधर्मी आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर पहलगाम में धर्म पूछ पूछ कर गोली मारा गया जिसमें समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानीया को भी गोली लगी है ।उसकी स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई है।

अमर बंसल
पूर्व पार्षद

 

अभी-अभी दिनेश मीरानिया के पारिवारिक रिश्तेदारों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार अनंतनाग जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।
पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए रायपुर के व्यापारी दिनेश मीरानिया का इलाज के दौरान निधन हो गया है।
उनका शव अनंतनाग जिला अस्पताल से श्रीनगर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here