रायपुर- छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी और लू चलने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को दुर्ग और बिलासपुर सबसे गर्म रहे। दुर्ग में पारा 44.2 डिग्री और बिलासपुर में 43.7 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ शामिल हैं। अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में बदलाव होने के आसार नहीं है।