भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की देर शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने भोपाल में हुए लव जिहाद मामले पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण केंद्रों को अपराध स्थल नहीं बनने देंगे। मामले पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सीएम डॉ मोहन यादव ने दिए हैं।

शिक्षण केंद्रों को अपराध स्थल नहीं बनने देंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं पर नजर रखी जाए। उन्होंने भोपाल में कुछ युवकों द्वारा स्कूल, कॉलेज की कुछ छात्राओं से दुर्व्यवहार और अपराध से संबंधित खबरों पर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण परिसरों अथवा इनके नजदीक कोई भी अवैधानिक गतिविधियां न हों, इन पर सतत् नजर रखी जाए और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। दोषियों को बिल्कुल न छोड़ें।

सोशल मीडिया पर सतत दृष्टि रखें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों और वीडियो पर सतत दृष्टि रखने के निर्देश दिए। यदि कोई भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है तो अविलंब इसका खंडन करें और सही जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया सेल स्थापित हैं। पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर आ रहे कंटेंट की सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग करें और उचित कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here