भिलाई- दुर्ग जिले के भिलाई में 2 गांजा तस्करों की संपत्ति जब्त की गई है। मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जी सरोजनी और जी धनराजू के घर पहुंची और जब्ती की कार्रवाई की गई। जी सरोजनी के तीन मकान जिसकी कीमत लगभग 40 लाख है और एक स्कूटी को जब्त कर लिया गया है।
दरअसल, गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। मुंबई में सफेमा कोर्ट (स्लगर्स और फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स कोर्ट) में संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के लिए आवेदन किया था।
दुर्ग पुलिस ने सफेमा कोर्ट को बताया कि जी. सरोजनी ने मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध व्यवसाय करके उससे जो पैसा कमाया उससे मकान और अन्य संपत्ति अर्जित की है। पुलिस के दिए सबूत और मांग को देखते हुए कोर्ट ने आदेश दिया कि जी सरोजनी के 3 आवासीय मकान और एक दुपहिया वाहन जब्त करे।