विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री भीम सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिला ब्लड बैंक अधिकारी से ब्लड की नियमित उपयोग एवं डोनेशन की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवश्यकतानुसार जिले के अस्पतालों में सभी ग्रुप के ब्लड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे मरीजों को ब्लड त्वरित उपलब्ध हो सके। रक्तदान दिवस के अवसर पर आज 29 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। जिन्हें कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
रक्तदान दिवस पर कलेक्टर श्री ङ्क्षसह ने कहा कि ब्लड के अनुपलब्धता में कई दुर्घटनाओं में घायलों की जान चली जाती है। ब्लड की मांग अनुसार डोनेशन को बढ़ाना आवश्यक है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ को सभी विभागों की शेड्यूल निर्धारित कर समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे पर्याप्त मात्रा में ब्लड एकत्रित किया जा सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक श्री संतोष अग्रवाल, रेडक्रास प्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, मेडिकल टीम में डॉ राकेश कुमार ब्लड बैंक इंचार्ज, डॉ. शिद्दार्थ साहिल, एस.ए.अफजल, टेक्नीशियन रामकिनकर गुप्ता सहित रेडक्रॉस की पूरी टीम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here