मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. ई.राघवेन्द्र राव को 15 जून उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। श्री बघेल ने स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री राव अपनी अद्भुत प्रतिभा और राजनैतिक सूझबूझ के कारण लोकप्रिय थे। श्री राव ने मध्यप्रांत में किसानों की दशा सुधारने के लिए कई कार्य कराए। मध्यभारत में निरक्षरता दूर के लिए भी उन्होंने बहुत काम किया। भारतीयों के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया। श्री बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए डॉ. राव जैसे कर्मवीरों का कठिन संघर्ष आज भी हमें कठिन परिस्थितियों से उबरने की हिम्मत और प्रेरणा देता है।