छत्तीसगढ़ शासन ने बलरामपुर जिले के अंतर्गत विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के विविध कार्यों के लिए 13 करोड़ 81 लाख 34 हजार रूपए स्वीकृत किए है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर की सुखनईया नाला स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 30 लाख 53 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 120 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड रामानुजगंज की गिरवानी व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार, नवीनीकरण एवं नहर विस्तार कार्य के लिए सात करोड़ 15 लाख आठ हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 506 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड वाड्रफनगर की बड़ा रघुनाथनगर योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 45 लाख 37 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 258 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड वाड्रफनगर की हरीगवां जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 90 लाख 36 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here