रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और बारिश दोनों झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में तापमान लगातार 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

यानी एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगी, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

24 घंटे में 2-3 डिग्री तक बढ़ा पारा

बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा, वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर, जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली।

अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत

प्रदेश के बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है।

इसके साथ ही, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here