रायपुर- NIFT फैशन इंडस्ट्री के एक तरह से क्रिएटिव इंजीनियर्स तैयार करने का देश में टॉप संस्थान है। ये संस्थान नवा रायपुर में खुलने जा रहा है। साय सरकार की कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इस संस्थान के शुरू होने से प्रदेश के यूथ को फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का मौका मिलेगा।

संस्थान में कई कपड़ों के ब्रांड्स के प्लेसमेंट होते हैं। युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने और अपना स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अंडर आने वाले इस इंस्टीट्यूट को नवा रायपुर में बनाया जाएगा।

डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट कि कुल संभावित लागत करीब 271.18 करोड़ रुपए होगी। इसमें जमीन लेने में 21.18 करोड़, भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ और मशीनरी, फर्नीचर के लिए 50 करोड़ रुपए का खर्च होगा।

NIFT से ही पढ़कर निकले सब्यसाची

देश में प्रीमियम कपड़े, बैग और ज्वैलरी डिजाइन करने वाले सब्यसाची कोलकाता निफ्ट से ग्रेजुएट हैं। सब्यसाची ने देश की कई मशहूर हस्तियों के लिए डिजाइनिंग की है। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के डिजाइनर रोहित बल, मिस इंडिया यूनिवर्स निकिता आनंद, मनीष अरोड़ा, मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी भी निफ्ट के छात्र रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here